
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक जरूरतमंद निर्धन कन्या की सहायता की, जिसका शीघ्र ही विवाह होने वाला है। शाखा की ओर से कन्या को आवश्यक घरेलू और वैवाहिक सामान प्रदान किया गया। यह सेवा कार्य शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में शाखा की सदस्य रजनी बंसल, सुमन अग्रवाल, वर्षा चौधरी और मुस्कान अग्रवाल द्वारा संपन्न किया गया। मंच का यह प्रयास समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने वाला है।