
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मंगलवार को नारी चेतना के अंतर्गत सीतारामडेरा स्थित राजकीयकृत आदिवासी उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण वितरण किया गया और मशीन लगाया गया। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए जन सेवा के अंतर्गत साकची रामलीला मैदान में गाय के लिए पानी, चारा और हरी सब्जी की व्यवस्था की गयी। महिलाओं ने अपने हाथों से गाय को गुड़ के साथ हरी सब्जी भी खिलायी। दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, डॉक्टर रुचिता, बिंदिया नरेड़ी, खुशबू अग्रवाल आदि का योगदान रहा।