JAMSHEDPUR NEWS:महाप्रभु की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे : काले
श्री श्री अखंड हरि कीर्तन में शामिल हुए अमरप्रीत सिंह काले
जमशेदपुर : साकची सब्जी मंडी में श्री श्री अखंड हरि कृतन समिति की ओर से आयोजित हरिनाम संकीर्तन में हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक, पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पहुँचकर महाप्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं बहनें और बड़े बुज़ुर्ग व कई युवा साथी उपस्थित थे। इस मौके पर श्री काले ने कहा कि श्री हरि संकीर्तन के आयोजन में शामिल होकर महाप्रभु की भक्ति रस में आनंदित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,प्रभु दर्शन,आशीर्वाद के साथ साथ आयोजकों के स्नेह के लिए धन्यवाद जोहार महाप्रभु की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे. देश में खुशहाली प्रदान करें हम सभी को सुख समृद्धि प्रदान करें।
Comments are closed.