जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन भालूबासा शाखा द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर देवनगर स्थित गाँधी आश्रम में रहने वाले करीब 150 लोगो के बीच को ठंडे मीठे शर्बत एवं फल आम, केला का वितरण किया गया। भालूबासा शाखा अध्यक्ष पंकज छावछरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने मे मालीराम अग्रवाल, मुकेश मितल, विवेक चौधरी, कमल लड्डा, बबलू अग्रवाल, रामोतार बेगराजका, महावीर अग्रवाल, रामरतन खंडेलवाल, आनन्द मुनका, पवन अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, मनोज खेमका, सुरज्ञान डंगबाजिया, संजय मोदी, प्रमोद अग्रवाल, विमल अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, संजय शर्मा आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.