Jamshedpur News :मानगो नौजवान सभा ने सेमिनार के मद्देनजर कमर कसी

51

जमशेदपुर।

रविवार को मानगो गुरुद्वारा में याद किया जायेगा बंदा सिंह बहादुर की शहादत को सिख नौजवान सभा की मानगो यूनिट ने बाबा बंदा सिंह बहादुर की अमर शहादत को समर्पित सेमिनार के लिए सभा की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को सेमिनार के सफल आयोजन के लिए नौजवान सभा के सदस्यों ने एक समीक्षा बैठक कर तैयारी का जायजा लिया।
बैठक उपरांत नौजवान सभा के महासचिव हरविंदर सिंह जमशेदपुरी व अध्यक्ष जगदीप सिंह गोल्डी ने बताया कि नौ जुलाई को गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में महान सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनगाथा और शहादत गुणगान पर नौ जुलाई को आयोजित किये जा रहे सेमिनार की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सेमिनार में सिख धर्म में घटित इतिहासिक अन्य घटनाओं से भी बच्चों को अवगत कराया जायेगा।
सुखवंत सिंह सुखु ने बताया कि सिख इतिहास के सबसे महान योद्धा बाबा बंदा सिंह की शहादत को नमन करने के उद्देश्य से ही अगामी नौ जुलाई, रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसका आयोजन सिख नौजवान सभा की मानगो यूनिट कर रही है।
इसके आलावा पिछले दिनों टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब से निकले खालसा फतेह मार्च के दौरान कुछ प्रश्नोत्तरी पर्चे भी संगत के बीच बांटे गए थे उनके विजेताओं को भी सेमिनार में पुरस्कृत किया जायेगा।
सेमिनार में जमशेदपुर के सिख धर्म के जाने-माने प्रचारक ज्ञानी गुरप्रताप सिंह, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ,बीबी मनप्रीत कौर,जगसीर सिंह एवम् जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुखु समेत अन्य भी शामिल होकर सेमिनार की शोभा बढ़ाएंगे तथा सिख इतिहास की शहीदियों से संगत को अवगत करायेंगे। सेमिनार में धार्मिक नाटक भी संगत के सामने पेश किए जायेंगे।
बैठक में सदस्यों ने जमशेदपुर की तमाम संगत से अपील की है कि सेमिनार में संगत बच्चों को लेकर अवश्य शिरकत करे ताकि बच्चे सिखों के इतिहास के प्रति और अधिक जागरूक हो सकें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More