जमशेदपुर।
स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मानगो नगर निगम क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को गांधी मैदान मानगो में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से एक साथ स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीडीसी मनीष कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा,उपनगर आयुक्त सुरेश यादव, आकिब जावेद, अरविंद अग्रवाल, गोपी कृष्ण, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, सेनेटरी इंस्पेक्टर कुमार अंशुमन, राजेश कुमार राजकमल व अन्य मौजूद थे. इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ स्मिता, डॉ डॉक्टर हिदायतुल्लाह, डॉ अमीर सुल्तान, योग स्वास्थ प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, शहरी डाटा मैनेजर दीपक कुमार, एएनएम बनानी महतो, छवि महतो, टेक्निशियन अविनाश कुमार व अन्य ने स्वास्थ्य सेवाएं दी.
इस शिविर में 182 लोगों की जांच की गई. यहां आसपास के महिला पुरुष एवं महात्मा गांधी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. शहरी स्वास्थ्य केंद्र की ओर से जांच के बाद इन लोगों को दवाइयां भी दी गईं. इस कैंप में ब्लड प्रेशर और शुगर की भी जांच की गई.
Comments are closed.