Jamshedpur News :मैनेजर प्रसाद जी का जाना अपूरणीय क्षति- काले
भाजपा के वरिष्ठ नेता मैनेजर प्रसाद के अंत्येष्टि में शामिल हुए काले
जमशेदपुर।
झारखण्ड राज्य में भाजपा के जड़ो को सींचने वाले चंद दघीचियों में से एक मैनेजर प्रसाद जीं के अंत्येष्टि में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए एवं पार्थिव शरीर को नमन किया। काले ने कहा उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिये दिया है साथ ही काले ने कहा की उनकी प्रार्थना है की परमात्मा इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को दुःख को सहने की शक्ति देवे।
Comments are closed.