
जमशेदपुर।


संघर्ष की राह पर चलते हुए सफलता की ऊंचाई तक छूने वाले सुमन कपाट पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए प्रेरणा बन गया है । झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटरमीडिएट ( कला संकाय) परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले में 10वीं तथा चाकुलिया प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आज माल समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया।
सुमन कपाट चाकुलिया प्रखंड के जिरापाड़ा गांव के रहने वाले हैं तथा चाकुलिया मनोहर लाल+2 विद्यालय के छात्र हैं। उन्होंने ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय तथा प्रखंड के साथ साथ अपनी माल समाज का भी नाम रौशन किया है। आज समाज के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर तथा उपहार भेंट कर तथा उनके माता पिता एवं दीदी मां को भी सम्मानित किया गया।
Jamshedpur News :बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए रेड क्रॉस ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
सुमन कपाट ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर इंटरमीडिएट कला संकाय परीक्षा में जिले में दसवां स्थान तथा प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह एक मजदूर परिवार से आता है, जहां उसके पिता सत्य कपाट साबुन फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और उसकी मां करुणा कपाट एक गृहिणी हैं।
सुमन की सफलता सिर्फ उसके अंकों में नहीं, बल्कि उसके संघर्ष में भी दिखती है। सीमित संसाधनों के बावजूद, उसने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उसकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अवसर पर युवा समाज सेवी चिन्मय नायक ने कहा सुमन की सफलता न केवल उसके परिवार के लिए गर्व की बात है बल्कि हमारे समाज के हर उस विद्यार्थी के लिए प्रेरणा है सीमित संसाधन में भी बड़ा सपना देखता है। उन्होंने ने कहा अगले साल 2026 में मैट्रिक परीक्षा में हमारे माल समाज प्रथम श्रेणी में उर्तीण हर विद्यार्थियों को समाज की ओर सम्मानित किया जाएगा।
Jamshedpur News :रेल सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर जीएम से मिले जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी
इस अवसर पर माल समाज के अध्यक्ष लखींद्र कपाट, रोबिन नायक,बासुदेव नायक, तुषार कांति नायक, परमेश्वर नायक,मिहिर नायक, देवेन नायक, अमृत नायक,गोकुल कपाट, जयंत कपाट, प्रसन्न कपाट, कादी नायक, निरंजन कपाट,तरिणी कपाट ने सुमन कपाट को शुभकामनाएं दी और उसके आत्मबल तथा मेहनत की सराहना की।
सुमन कपाट ने कहा कि यदि ईच्छा शक्ति मजबूत हो तो कोई भी परिस्थितियों आपको सफल होने से रोक नहीं सकता।