जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साकची थाना की सब इंस्पेेक्टर रेणुका किस्कू, सहायक सब इंस्पेेक्टर कमता उरांव और साकची महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी समेत 17 महिला पुलिस कर्मियों एवं अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने वाली 13 महिला ऑटो चालको को सम्मानित किया गया। सुरभि शाखा द्वारा सभी को गुलाब का फुल एवं खाना का पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं सचिव कविता अग्रवाल ने बताया की इस प्रकार के कार्य के माध्यम से इन्हें प्रोत्साहित करना और समाज को एक संदेश देना है की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कमजोर नहीं है, इनका सम्मान एवं आदर होना चहिये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा चौधरी, ज्योति अग्रवाल, रुचि बंसल, पिंकी केडिया आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.