जमशेदपुर.
जिंदगी खेलों के बिना अधूरी है.यह जीवन का वह पहलू है , जब हम छात्र के रूप में जिंदगी के महत्वपूर्ण पाठ पढ़ते हैं जो अनुशासन , एकता खेलभावना , नेतृत्व क्षमता और सहयोग आदि के रूप में छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कई दिनों से प्रतीक्षारत लोयोला स्कूल का वार्षिक खेल दिवस 25 नवंबर को अत्यधिक उत्साह एवं जोश के साथ संपन्न हुआ.
मुख्य अतिथि ऋतुराज सिन्हा ने ध्वजारोहण कर खेल दिवस का आगाज किया. ऋतुराज टाटा स्टील यूआईसीएल में मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर आसीन हैं. विद्यार्थियों ने अत्यंत जोश और उत्साह के साथ मार्च पास्ट के द्वारा अपना करिश्माई प्रदर्शन कर शुभारंभ किया. छात्र चार श्रेणियों में विभाजित हैं -चमत्कारी जगुआर ,जोशीले पैन्थर्स, आत्मविश्वासी लेपर्ड्स और आक्रामक चीता.
ऋषि रंजन एवं आशुतोष आशुतोष सिंह इन दोनों सी एन सी के नेतृत्व में इन चारों हाउस के छात्रों ने ड्रम बीड्स की आकर्षक धुन के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरे जोशोखरोश के साथ कदमताल का शानदार प्रदर्शन किया.इसके बाद विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों तरूश सिंह, अदिति कुमारी ,केविन डी’सूजा और प्रियांशु राय द्वारा खेल भावना से प्रेरित मशाल को प्रज्वलित किया गया जो ज्ञान का प्रकाश, उत्साह का प्रतीक तथा जीवन का संदेश देती है. इसके पश्चात गुब्बारों को उड़ाकर स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन की घोषणा की गई. ऋतुराज सिंह ने खेल दिवस के प्रारंभ की घोषणा करते हुए एक उत्साहवर्धक भाषण प्रदान किया गया जिसमें उन्होंने छात्रों को खेलों के माध्यम से जोश ,उमंग,खेल भावना तथा जीवन के प्रति जुझारू होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी. शुद्ध खेल भावना के साथ खेलों का सम्मान करते हुए छात्रों की तरफ से प्रतिज्ञा ली गई.
छठी कक्षा के छात्रों के द्वारा रोचक, शिक्षाप्रद तथा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें वातावरण के साथ दोस्ताना तथा सुरक्षात्मक व्यवहार करने का संदेश दिया गया. सातवीं कक्षा के छात्रों के द्वारा भारत की खेल की दुनिया की यात्रा का आकर्षक प्रदर्शन किया गया जिसमें दिनोंदिन भारत के बढ़ते वर्चस्व और सहभागिता को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया. इसमें एशियाई खेलों के शानदार प्रदर्शन के साथ विश्व कप विजेता के रूप में भारतीयों की उपलब्धियों को दर्शाया गया. आपसी सहयोग के इस संगीतमय प्रदर्शन ने एक सुखद वातावरण बना दिया.
इसके बाद विभिन्न केटेगरी में दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर रिले रेस, 200 ×4 मीटर स्प्लिंट रेस, पूर्व छात्रों की 100 × 4 मीटर रेस मुख्य आकर्षण रहे.
खेल दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल विनय आहूजा का गर्म जोशी से स्वागत किया गया. कर्नल विनय आहूजा विजय 1999 बैच के आर्मी चीफ कमांडर हैं. इस वीर योद्धा ने विजय एवं रक्षक ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कार्यक्रम के बीच में भिन्न-भिन्न श्रेणियों के पुरस्कार वितरण भी किए गए. पैंथर हाउस ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती. दूसरा स्थान लेपर्ड्स हाउस को प्राप्त हुआ.सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट का पुरस्कार लेपर्ड्स हाउस को प्रदान किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ अनुशासित हाउस की ट्रॉफी चीता हाउस ने प्राप्त की.
कर्नल आहूजा ने स्पोर्ट्स मीट के समापन की घोषणा की. उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना के साथ, प्रदर्शन की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा यह भी बताया कि खेल में हार- जीत महत्वपूर्ण नहीं होती, महत्वपूर्ण होता है तो खेल को खेल भावना से खेलना. इससे खेलों में भाग लेने की जो खुशी है विजय की ट्रॉफी प्राप्त होने से वह आनंद में परिवर्तित हो जाती है और जीवन के स्वर्णिम फलों के साथ हमारी स्मृति में दर्ज हो जाती है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विनोद फर्नांडीज ने इस खेल दिवस के समापन की घोषणा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. गर्व से भरे छात्रों के लोयोला गान के साथ खेल दिवस का समापन हुआ.
Comments are closed.