
जमशेदपुर।
काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सोमवार को दसवीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) का परिणाम जारी कर दिया। 10वीं में जमशेदपुर के लोयला स्कूल की छात्रा के शंभवी जायसवाल ने सभी में अच्छे अंक हासिल कर सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, राज्य में भी देश में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं जमशेदपुर का का नाम रोशन किया।जमशेदपुर के लोयोला स्कूल, जमशेदपुर की शाम्भवी जायसवाल ने 100प्रतिशत अंक लाकर ICSE की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कंट्री टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.लोयोला स्कूल की ओर से यह जानकारी दी गई है.खबर मिलते ही लोयोला स्कूल के प्राचार्या फादर विनोद फर्नांडीस और उप प्राचार्य जयंती ने शाम्भवी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं.स्कूल प्रबंधन ने कहा कि शाम्भवी की इस सफलता पर उन्हें गर्व है.वे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी.
शाम्भवी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और परिवार को दिया है.बता दें कि शाम्भवी के पिता डाॅ अभिषेक जायसवाल मेहरबाई अस्पताल में रेडियोलाॅजिस्ट और मां मणिपाल टाटा अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं.
माता-पिता और शिक्षकों को दिया श्रेय
आईसीएसई 10वीं टॉपर शांभवी जायसवाल ने बातचीत की. जिसमें शांभवी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में इंडिया टॉपर शांभवी ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उस पर कभी भी कोई दबाव नहीं था. उन्होंने बिना ट्यूशन और कोचिंग के पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि वो इस दौरान सोशल मीडिया और मोबाइल से भी दूर रहीं. कभी-कभार मूड फ्रेश करने के लिए टीवी में कॉमेडी प्रोग्राम देख लिया करती थीं. बुधवार सुबह रिजल्ट आने के बाद उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था की वो इंडिया टॉपर बनी हैं. लेकिन स्कूल के फादर ने फोन कर उन्हें बधाई दी और कन्फर्म किया.शांभवी ने बताया कि 10वीं के बाद वो सीबीएसई स्कूल में पढ़ाई करेंगी. शांभवी आगे की पढ़ाई पूरी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं और अपने देश में सेवा देना चाहती हैं. शांभवी ने कहा कि पढ़ाई को कभी भी प्रेशर में ना लें, रिवाइज करें और टीचर की मदद लें.आपको बता दें कि शांभवी का जन्म प्रयागराज में हुआ था. बिहार के किशनगंज में नानी के पास रहकर उसने क्लास 1 तक पढ़ाई की. फिर दिल्ली में अपने माता-पिता के पास रहकर क्लास 2 से 5वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद क्लास 6 से 10वीं तक जमशेदपुर के लोयला स्कूल में पढ़ाई की.
शांभवी के प्रदर्शन पर हमें गर्व हैः प्रिसिंपल
इधर, शांभवी के रिजल्ट पर जमशेदपुर लोयला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नान्डिस ने काफी प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने बताया की 11 साल बाद फिर से स्कूल के स्टूडेंट को बड़ी सफलता मिली है और स्कूल की छात्रा इंडिया टॉपर बनी हैं. इससे बाकी छात्रों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने बताया की शांभवी स्कूल में शुरू से ही पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करती थी. आज उसके इंडिया टॉपर बनने पर हमें भी काफी गर्व है.