Jamshedpur News :लोयोला के पूर्व प्राचार्य फादर पायस का सपना हुआ पूरा,सभी धर्मों के छात्रों के लिए खुला मल्टी फेथ प्रेयर हाॅल
अन्नी अमृता
जमशेदपुर .
पिछले दिनों ही फादर पायस को रिटायर होने पर भावभीनी विदाई दी गई थी.लेकिन यह सिर्फ भौतिक तल पर था सदके दिल में वे सदैव विद्यमान हैं.उसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला जब लोयोला स्कूल प्रबंधन ने अपने पूर्व प्राचार्य फादर पायस के सम्मान में उनके सपने को पूरा करते हुए आज मल्टी फेथ प्रेयर हाॅल का शुभारंभ किया.स्वयं फादर पायस और अन्य फादरों ने उप प्राचार्यों ने दीप जलाकर उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस दौरान फादर रेक्टर ने ‘अहम ब्रह्मास्मि’ के विचार के आधार पर लोगों को संबोधित किया.हाॅल में मौजूद पवित्र पेड को हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी धर्मों के प्रतीक के रुप में प्रस्तुत किया गया है.कार्यक्रम में सभी धर्मों की धार्मिक किताबों श्री भगवदगीता , पवित्र कुुरान , गुरु ग्रंथ साहेब, जेंद अवस्ता आदि का पाठ किया गया.
फादर पायस ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता में खासकर लोयोला एलुमनी एसोसिएशन के संतोष सिंह संधू और उनके बेटे का खास योगदान है.उन्होंने आर्किटेक शशिकला, कंस्ट्रक्टर फिरोज और उनकी टीम का खास शुक्रिया अदा किया जिन्होंने दिन रात एक करके इस भवन को मूर्त रुप दिया और ये सपना साकार हो सका.कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य फादर विनोद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
स्कूल की तरफ से बताया गया कि मल्टी फेथ प्रेयर हाॅल का उद्देश्य सभी छात्रों को इस बात के लिए उत्साहित करना है कि वे अपने धर्म के साथ साथ सभी धर्मों का आदर करें.स्कूल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि फादर पायस का यह विजन है कि इंसानियत सबसे बडा धर्म है.दुनिया में चाहे कितने भी धर्म हों मगर सबका सार एक है और वह है सत्य.नदियां, तालाब जितने भी नाम दिए जाएं पर सब अपने भीतर जल ही समाए हुए है.इस कार्यक्रम में उप प्राचार्य जयंती शेषाद्रि समेत क ई शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे
Comments are closed.