Jamshedpur News:मानगो के कृष्णा नगर में हुई लाखों की चोरी

प्रशासन हैं शेर तो अपराधी हो गए सवा शेर - विकास सिंह

127

जमशेदपुर.

मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड के कृष्णा नगर में बीती रात चोरों ने ममता देवी के मकान का मुख्य दरवाजा तोड़कर मकान में प्रवेश किया और कमरे में रखे स्टील का अलमीरा तोड़कर अलमीरा में रखे लगभग पांच लाख रुपए के सोने के जेवरात के साथ पचास हजार रु नगद चोरी कर ली.इतना ही नहीं जेवरात और नगद चोरी करने के बाद बरामदे में रखे नए हीरो होंडा मोटरसाइकिल (कीमत एक लाख रुपए ) भी चोर आसानी से लेकर चले गए .

भुक्तभोगी ममता देवी कोर्ट में टाइपराइटिंग का काम करती है. बीती रात ममता देवी बगल में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में गई थी. देर रात होने के कारण ममता देवी अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर में ही रुक गई. सुबह 5:00 बजे जब ममता देवी अपने घर लौटी तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए.घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. सारे सामान बिखरे हुए थे. घर के बरामदे में लगा नया हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी गायब था.

जिस कमरे में चोरी हुई उसी कमरे में आज से डेढ महीना पहले उनके छोटे बेटे ने आत्महत्या कर ली थी. लेकिन ममता देवी के पूरे परिवार का कहना था कि उनका बेटा आत्महत्या कर ही नहीं सकता है, बेटे की हत्या की गई है. जिस अवस्था में शव प्राप्त हुआ था उसमें कहीं से भी लोगों को आत्महत्या प्रतीत नहीं हो रहा था. कमरे के अलमीरा में ममता देवी के मृतक बेटे के सारे जरूरती कागजात के साथ-साथ मृत्यु प्रमाण पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी रखा हुआ था, उसे भी चोर लेकर चले गए.ममता देवी ने चोरी की सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. सूचना मिलने पर ममता देवी के आवास पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को ममता देवी ने बताया कि उन्हें शुरू से अंदेशा था कि उनके बेटे की हत्या हुई है. हत्या के साक्ष्य को मिटाने के लिए ही अपराधियों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ममता देवी ने फफक कर रोते हुए कहा कि जन और धन दोनों चला गया. मैंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की लेकिन थाना से पुलिस महज खानापूर्ति करने के लिए आई थी. कोई जांच नहीं हुई.
रास्ते में लगे कैमरे को अगर सही समय में खंगाल लिया जाता तो शायद अपराधी पकड़ में आ जाते. मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने ममता देवी को हिम्मत रखने की सलाह देते हुए स्थानीय थाना में फोन कर मामले को गंभीरता पूर्वक देखने की बात कही.

विकास सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अगर शेर है तो अपराधी आजकल सवा शेर हो गए हैं जिसका दुष्परिणाम यह है कि प्रशासन का तनिक भी भय अपराधियों को नहीं है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More