जमशेदपुर.
कुश सरकारी समिति परसुडीह जमशेदपुर के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन चांदनी चौक स्थित केशव भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर कुशवाहा संघ के वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार भक्त, सचिव राम कुमार सिंह के साथ अन्य कार्यकारिणी सदस्यगण एवं कुशवाहा संघ के ट्रस्टीगण ने भी भाग लिया. ESI हॉस्पिटल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके सिंह , प्रो रवि शंकर मौर्या , समाज सेवी जय प्रकाश सिंह,अधिवक्ता संजय कुमार,राजेन्द्र प्रसाद,राम प्रवेश सिंह,चंद्रशेखर सिंह एवं नगर के सभी क्षेत्रों के कुश बंधु शामिल हुए जिससे आयोजन में चार चांद लग गए. प्रिंस अमित एवं परमेश्वर ने अपने गीत से सभी श्रोताओं को झुमाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया, सभी ने एक दूसरे के साथ रंग गुलाल खेला और संगठित रहने की प्रतिज्ञा भी ली. कार्यक्रम में मंच का संचालन धन सिंह ने किया.वहीं अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव अनूप सिंह की ओर से किया गया.
संस्था की ओर से होली मिलन के इस आयोजन में बिहार के प्रसिद्ध हाथी कान पुरी व्यंजन की व्यवस्था की गई जिसके लिए खास तौर पर कारीगर बिहार से बुलाए गए थे.
Comments are closed.