चाकुलिया:
प्राकृतिक आस्था और लोक परंपरा के प्रतीक कनहेश्वर पहाड़ पूजा का आयोजन शनिवार को भव्य रूप में हुआ। इस पावन अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती विशेष रूप से पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए।

नेताओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। पहाड़ के इस पवित्र स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह स्थल वर्षों से स्थानीय लोगों की गहरी आस्था और विश्वास का केंद्र रहा है।
जनसेवा को दी प्राथमिकता
पूजा आयोजन के साथ-साथ, दोनों जनप्रतिनिधियों की पहल पर #Naamyaa_Smile_Foundation के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की गई थी। सैकड़ों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया और इसे जनसेवा की सराहनीय पहल बताया।
कुणाल षाड़ंगी ने कहा, “प्राकृतिक शक्ति की आराधना हमारी सांस्कृतिक पहचान है। यहां आकर और श्रद्धालुओं की सेवा कर आत्मिक संतोष और नई ऊर्जा मिलती है।”
विधायक समीर मोहंती ने कहा, “जनस्वास्थ्य और जनकल्याण हमारी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उसी सोच की एक कड़ी है।”
सामाजिक सहयोग भी रहा अहम
इस आयोजन में कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय नेताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। चकुलिया प्रखंड अध्यक्ष शिव चरण हांसदा, प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, मुखिया साहिब राम मार्डी, पितला दास, राहुल महतो, राजेश सिंह, बिस्वजीत भोळ, गौतम भारद्वाज, माधव सिंह, संजय सिंह, कमल लोचन बेरा, रामानंद गोस्वामी, प्रदीप गिरी, सूरज, विकास मिश्रा और रॉनी महेश्वर ने सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया।
पूरे कार्यक्रम में धार्मिक श्रद्धा, सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा का समागम देखने को मिला। कनहेश्वर पहाड़ पूजा अब केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सामूहिक जागरूकता और सामाजिक सहभागिता का उदाहरण बन चुकी है।