Jamshedpur News: कुणाल ने BJP कार्यकर्ताओं के संग चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के संग चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान, अभियान के चौथे पड़ाव में लाभार्थियों से संवाद कर समझाए मोदी की गारंटी के मायने, यात्रा के क्रम में दिव्यांग को भेंट किया व्हील चेयर और बैसाखी।*

30

जमशेदपुर।

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जा कर संपर्क साधने के अभियान को तेज कर दिया है। जिले में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या लाखों में है। ऐसे में उन सभी लाभार्थियों को फोकस करके भाजपा ने लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत कर है। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थी संपर्क अभियान यात्रा के चौथे पड़ाव में चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के रूपुषकुंडी, कालापाथर, लोधाशोली, मुडाल, कालियाम, मालकुंडी एवं अन्य क्षेत्रों में सैकड़ो ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक कर लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थी संपर्क अभियान में जनकल्याणकारी योजनाओं जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, इज्जत घर समेत अन्य योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थी शामिल है। अभियान के क्रम में कुणाल षाड़ंगी ने चलने-फिरने में असमर्थ सातकाठिया निवासी मालती महतो को व्हील चेयर एवं मौराबांधी निवासी सिंगराई हेंब्रम, बांकशोल निवासी बालक मुर्मू को बैसाखी प्रदान किया। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के प्रति सभी वर्गों में उत्साह देखा गया।

कुणाल षाड़ंगी ने घर-घर जाकर लाभार्थियों से मोदी सरकार की योजनाओं की चर्चा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए उनका भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मांगा। कहा कि मोदी की गारंटी के मायने को देश का प्रत्येक किसान, महिला, युवा और गरीब, व्यापारी वर्ग बखूबी समझने लगा है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के शानदार उपलब्धियों ने इस देश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी के धर्म और जाति देखकर योजनाओं का लाभ नही दिया बल्कि उसकी जरूरत के आधार पर उन्हें सभी योजनाओं का लाभ दिया है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों में बड़ी संख्या महिलाओं की है और इसका एक बड़ा कारण यह है कि अनेक योजनाओं में घर के मुखिया के रूप पर महिलाओं को वरीयता दी गयी है। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाओं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। आज यदि प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे हैं तो इसके पीछे कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और उनका अथक परिश्रम सबसे बड़ा कारण है। कहा कि लाभार्थियों का बड़ा वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के साथ डट कर खड़ा रहा है। केंद्र सरकार ने जनहित की योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारकर जनता से किए गए एक-एक वादों को पूरा कर उनके विश्वास को मजबूत किया है। पीएम आवास से पक्का घर में रहने का सपना साकार किया, रसोई के धुएं को उज्ज्वला की लौ से दूर किया, खुले में शौच पर पाबंदी के लिए इज्जत घर देकर महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए लाभ पहुंचाया, कारीगर व श्रमिकों के लिए विश्वकर्मा योजना तो गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की पहुँच जरूरतमंदों तक सफलतापूर्वक हुई है। घर-घर में पानी पहुंचाने के लिए नल से जल योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने अभियान में उन तमाम केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा की जिसे मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में धरातल पर उतारने की पहल हुई है। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

लाभार्थी संपर्क अभियान यात्रा के दौरान ग्राम प्रधान भाबेस रंजन गिरी, ग्राम प्रधान दीनबंधु सिंह, प्रदीप गिरी, चीकू गोस्वामी, सुमन दास, अनिल सेतुआ, सुकेंदु नायक, सीजू पैडा, भबरंजन पाल, सिथल माईती, बासंती पाल, अपूर्व पाल, रंजीत गोप, सहदेब गोप, ठाकुर गोप, कमल बेरा, विनय गिरी, सनत गिरी, बरिंद्र गिरी, दीपक गिरी, सुनील अधिकारी, दसरथ हंसदा,विद्युत महतो, बीरबल गिरी, भवानी महतो, उमाकांत गिरी, अक्षय सिंह, गौरी शंकर सिंह, संजय महतो, शिवम दे समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More