जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन नवंबर 2025 में किया जाएगा, जिसमें एक साथ चार सत्रों (2021–2024) के स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी। यह निर्णय आज कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कुलपति ने स्वयं की, जिसमें दीक्षांत समारोह के महत्व और तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। दिशा-निर्देश दिए गए कि हर विभाग तत्परता से कार्य करें, ताकि सभी प्रमाणपत्रों का निर्माण, हस्ताक्षर की प्रक्रिया और सूची तैयारियों में कोई देरी न हो।
विशेषताएँ इस प्रकार होंगी:
समारोह नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। आयोजन से पहले महाधिपति (राज्यपाल) की स्वीकृति अपरिहार्य है; उपाधि वितरण और तिथि की घोषणा इसी स्वीकृति के बाद की जाएगी।इसमें न सिर्फ स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होंगे, बल्कि पीएचडी उपाधि धारकों को भी सम्मानित किया जाएगा। हर विभाग के बेस्ट छात्र-छात्राओं और गोल्ड पदक विजेताओं को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि परीक्षा विभाग प्रमाणपत्रों और डिप्लोमा सब मिलाकर तैयार करेगा और उन्हें समय पर हस्ताक्षरित किया जाए। विभागाध्यक्षों और संकायाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि इस तैयारियों में पूरी तरह सहयोग करें और देरी से बचें।
कुलपति ने इस आयोजन को विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के प्रति सम्मान और विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार्य तरीके से प्रदर्शित करने का अवसर बतलाया। छात्रों की प्रतीक्षा और उत्साह को देखते हुए तैयारियों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
चार सत्रों के प्रमाण पत्रों की तैयारी एवं 21 से लेकर 24 तक के टॉपर्स को एक साथ उपाधि प्रदान करने एवं इससे जुड़ी सारी तैयारी को पूरा करने की चुनौती तो है परंतु विश्वविद्यालय के पदाधिकारीयों संकाध्यक्षों, विभाग अध्यक्षों एवं कर्मचारियों के सहयोग से इस चुनौती को स्वीकार करते हुए स समय सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे, यह मेरा विश्वास है।
प्रो.( डा.)अंजिला गुप्ता
कुलपति
कोल्हान विश्वविद्यालय, चाइबासा

