Jamshedpur news:केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर साकची पुराना कोर्ट गोलचक्कर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
जमशेदपुर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी के नेतृत्व में साकची पुराना कोर्ट गोलचक्कर में बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर मुखी समाज के सभी सदस्यों ने जय भीम नारों के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए। इस मौके पर अध्यक्ष हरि मुखी ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार के साथ साथ एक युग पुरुष थे। पूरा दलित समाज उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं व उन्हें अपना आदर्श मानते है। उन्होंने समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए ढेरों काम किए हैं। कार्यकारी अध्यक्ष पोरेश मुखी ने कहा कि बाबा साहेब की पहचान संविधान निर्माता के तौर पर होती है। इसके अलावे वे एक महान राजनीतिज्ञ, इतिहासकार और अर्थशास्त्री भी थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन दलित समाज के लिए एक त्यौहार का दिन है। इस मौके पर हरि मुखी, पोरेश मुखी के अलावे समाज के वरिष्ठ नेता सुग्रीव मुखी, केंद्रीय कोर कमिटि के सदस्य जे बेहरा, दिलीप महानंद, लखिन्द्र करूवा, मुजीम मुखी, धीरज मुखी, आशीष मुखी, विकास मुखी, माडरू मुखी, सुभाष मुखी, निरंजन मुखी, सुनील मुखी देव, सुदेश मुखी समेत मुखी समाज के कई महिला सदस्य भी मौजूद थे।
Comments are closed.