JAMSHEDPUR NEWS :विनय सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए करनी सेना ने पुलिस को दी हफ्ते भर की मोहलत

0 22
AD POST

जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है। अब तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। इस बीच मंगलवार की रात विनय सिंह के अंतिम संस्कार के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंचे। वहां पहले से ही बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता जुटे हुए थे। सभी ने जमकर नारेबाजी की और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी ऑफिस पहुंचे। करणी सेना के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बातचीत के बाद बाहर आकर राज शेखावत ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का वक्त मांगा था, लेकिन उन्होंने पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया है। राज शेखावत ने चेतावनी दी कि अगर हफ्ते भर में हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो जमशेदपुर में बड़े स्तर पर विनय सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से करणी सैनिक जुटेंगे।

AD POST

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस हत्यारों का एनकाउंटर कर सकती है। पहले भी जमशेदपुर पुलिस एक कुख्यात गैंगस्टर का एनकाउंटर कर चुकी है। राज शेखावत ने झारखंड सरकार से मांग की है कि विनय सिंह के परिवार को पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। इसके साथ ही केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। बच्चों की शिक्षा मुफ्त कराई जाए और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।

वार्ता के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता और नेता एसएसपी ऑफिस से रवाना हो गए। बता दें कि मानगो के आस्था स्पेस टाउन निवासी विनय सिंह की हत्या गोली मारकर की गई थी। उनका शव बालिगुमा के एक खेत से बरामद हुआ था। शव के पास से एक पिस्टल और उनकी स्कूटी भी मिली थी। विनय सिंह 20 अप्रैल की सुबह करीब 11:30 बजे अपने घर से जमीन देखने के लिए निकले थे, जिसके बाद उनकी लाश खेत में पाई गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:02