Jamshedpur News:ठक्कर बापा दुर्गा पूजा मैदान में लेट में आयोजित लेट हीरालाल फुटबाॅल टूर्नामेंट में जूनियर मित्र मंडल बना विजेता
ठक्कर बापा दुर्गा पूजा मैदान में लेट में आयोजित लेट हीरालाल फुटबाॅल टूर्नामेंट में जूनियर मित्र मंडल बना विजेता, अरुणा समिति बनी उपविजेता,मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने खिलाड़ियों का बढाया उत्साह
जमशेदपुर.
जूनियर मित्र मंडल क्लब की ओर से स्वर्गीय हीरालाल की याद में ठक्कर बापा दुर्गा पूजा मैदान में लेट हीरालाल फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इस टूर्नामेंट में वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं.उन्होंने मैच से पहले खिलाड़ियों का उत्साह बढाया.इस दौरान मुखी समाज के नेता चेतन मुखी भी बतौर अतिथि मौजूद रहे. जूनियर मित्र मंडल की टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बनी.वहीं अरुणा समिति उपविजेता बनी.विजेता टीम को ट्राॅफी के साथ नगद 31हजार की राशि प्रदान की गई.उधर उपविजेता टीम को ट्राॅफी के साथ 25हजार की राशि प्रदान की गई.कुल 24टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया.
टूर्नामेंट के आयोजन में नवीन मुखी, इमरान, ब्रजेश मुखी, संजय कंसारी और अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और खेल का आनंद लिया.
Comments are closed.