JAMSHEDPUR NEWS :झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी का सम्मेलन आयोजित
सुधीर सोरेन सातवीं बार प्रखंड अध्यक्ष, भुवनेश्वर सरदार दूसरी बार सचिव चुने गए

पोटका : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पोटका प्रखंड कमेटी का प्रखंड सम्मेलन तेंतला रिसोर्ट मे रविवार को संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी की अध्यक्षता मे किया गया. इस सम्मेलन मे अतिथि के रूप मे झारखंड आंदोलनकारी सह वरीय नेता मोहन कर्मकार एवं पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. यहां झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी का चुनाव पर्यवेक्षक आदित्य प्रधान एवं ललीत मांडी की देखरेख मे किया गया. यहां सर्वसम्मती से सुधीर सोरेन को लगातार सातंवी बार प्रखंड अध्यक्ष चुना गया, जबकि भुवनेश्वर सरदार को लगातार दुसरी बार प्रखंड सचिव चुना गया. युवा कार्यकर्ता अनुपम मंडल को पहली बार प्रखंड कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा शेष मनोनयन को बाद मे करने का निर्णय लिया गया.
सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही लक्ष्य: संजीव सरदार
सम्मेलन मे अतिथि के रूप मे उपस्थित पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार एक्सन मोड मे लगतार जनहित का काम कर रही है. बजट सत्र समाप्ती के पश्चात नये-नये योजनाओ को धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा. पोटका मे पंचायत से लेकर प्रखंड तक नये कमेटी के गठन को पुरा कर लिया गया है. चयनीत पदाधिकारी काफी अनुभवी के साथ-साथ उर्जावान है, जिसे सभी को लेकर चलने और संगठन को मजबूत करने की क्षमता है. सभी को बधाई. सभी से अपील होगा कि वह जन-हित के काम को जन-जन तक पहुंचाये, जिससे की सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले.
गांव-गांव से झामुमो का परचम और ऊँचा करने का संकल्प : मोहन कर्मकार

प्रखंड़ सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित झामुमो के आंदोलनकारी सह वरीय नेता मोहन कर्मकार ने कहा कि झामुमो के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है, यही कारण है कि विधानसभा चुनाव मे पुरे झारखंड से झामुमो को अपार जनसमर्थन मिला है. पार्टी की संगठन मजबुत है, लेकिन मजबुती को गांव-गांव मे बनाकर और ऊंचाई पर ले जाना है.
यह रहे उपस्थित
पूर्व जिला सचिव लाल्टू महतो, चंद्रावती महतो, सुनील महतो, हीरामनी मुर्मू, असीत सरदार, बबलू चौधरी, भागात बास्के, मनोज नाहा, विद्या सागर दास, रजनी षाड़ंगी, शिवचरण हांसदा, बिरेन बास्के, अब्दुल रहमान, हितेष भकत, रमेश सोरेन, जिकरूल होदा, चक्रधर महतो, बनमाली महतो, बीरेन पात्र, श्यामचरण सरदार, भरत सरदार, निर्मल महतो, उदय सरदार, गोपीनाथ सरदार, मंजू सरदार, देव पालित, ओम प्रकाश गुप्ता, मुखिया संगीता सरदार आदि उपस्थित थे.
अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करेंगे: सुधीर सोरेन-भुवनेश्वर सरदार
झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी मे सुधीर सोरेन सातवीं बार अध्यक्ष एवं भुवनेश्वर सरदार दुसरी बार सचिव चुने जाने के पश्चात कहा कि वो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे, उन्हें जो जिम्मदारी मिली है, वह उनका बखुबी निर्वाह्न करने का काम करेंगे. वर्तमान मे झामुमो की सरकार है. सरकार एवं संगठन के बीच सामनजस्य स्थापित कर काम करते हुये संगठन को मजबूत किया जायेगा. केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ स्थानीय विधायक संजीव सरदार का अभार, जिन्हें उनके साथ संगठन मे काम करने का पुन: मौका मिला. नवनिर्वाचन प्रखंड कोषाध्यक्ष अनुपम मंडल ने भी पार्टी नेताओं के प्रति अभार प्रकट किया है.