
जमशेदपुर।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बुधवार की शाम, रांची से पार्टी का टिकट लेकर जमशेदपुर पहुंचे सोमेश चंद्र सोरेन का झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दी और झामुमो के पक्ष में नारे लगाए। इस अवसर पर झामुमो विधायक सबिता महतो, वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, राजू गिरी, पूर्व सांसद सुमन महतो और प्रमोद लाल सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
रात के करीब 8:30 बजे, सोमेश चंद्र सोरेन कदमा-उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पहुंचे। उन्होंने वहां पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “सोमेश चंद्र सोरेन जिंदाबाद, झामुमो जिंदाबाद” के नारे लगाकर उनके उत्साह को बढ़ाया।
श्रद्धांजलि देने के बाद सोमेश सोरेन ने कहा कि यह टिकट जनता और पार्टी दोनों के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वे झारखंड आंदोलन की भावना और अपने पिता स्व. रामदास सोरेन के आदर्शों पर चलते हुए घाटशिला के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं, किसानों और आम जनता की समस्याओं का समाधान करना और जनता के भरोसे को अक्षुण्ण बनाए रखना है।
मोहन कर्मकार बोले — सोमेश सोरेन युवा, ऊर्जावान और जनभावनाओं से जुड़े नेता
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार ने सोमेश सोरेन को लेकर कहा कि वे एक युवा, ऊर्जावान और जनभावनाओं से जुड़े नेता हैं। सोमेश सोरेन को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का टिकट मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया।
मोहन कर्मकार ने बताया कि सोमेश सोरेन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिला है। उनका मानना है कि इस जोश और उत्साह से आगामी उपचुनाव में झामुमो के पक्ष में समर्थन और मजबूत होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सोमेश सोरेन जनता के साथ जुड़े नेता हैं और वे क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर काम करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता इस युवा नेता के साथ अपने मतदाताओं तक पहुँचने के लिए पूरी सक्रियता दिखा रहे हैं।
READ MORE :Jamshedpur News :ब्रह्मानंद शास्त्री जयंती शताब्दी समारोह में चार दिन तक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम
