जमशेदपुर।
साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज की सभा में उपस्थित लोगों का जोश और उत्साह देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी। पिछले तीन महीनों से हमने राज्य का दौरा किया है और देशभर की स्थिति देखी है। परंतु, झारखंड ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बार-बार प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं, जिससे राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। झारखंड में जनता की नहीं, बल्कि ‘बंटी और बबली’ की सरकार है। यहां पति-पत्नी की सरकार चल रही है। जहां भी हेमंत सोरेन जी जाते हैं, वे कहते हैं कि कल्पना सोरेन जी यह कर रही हैं, और कल्पना सोरेन जी कहती हैं कि हेमंत सोरेन जी यह कर रहे हैं। यह समझ नहीं आता कि सरकार चल रही है या सिनेमा की शूटिंग हो रही है। पति-पत्नी एक-दूसरे की बातें कर रहे हैं, लेकिन जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने हुसैनाबाद में लोगों से पूछा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू और भगवान राम-कृष्ण की धरती पर ‘हुसैनाबाद’ कैसे आ गया? वहां के लोगों से मैंने वादा किया है कि पहली कैबिनेट बैठक में ही इस नाम को बदलकर ऐसा नाम रखेंगे जिससे भगवान बिरसा मुंडा और झारखंड का जुड़ाव हो। पूरे झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुष्टिकरण के लिए बसाया जा रहा है, और हेमंत सोरेन की सरकार तथा बन्ना गुप्ता की सरकार चुप रहकर इसे समर्थन दे रही है। 23 नवंबर के बाद, जब भाजपा की सरकार आएगी, तो कानून के तहत इन सभी घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकालने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “आज झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है, लेकिन झामुमो और कांग्रेस को आपकी वोट की चिंता नहीं है, उन्हें केवल एक विशेष समुदाय के वोटों की चिंता है। हम जैसे अयोध्या में बाबर को उखाड़ फेंक कर राम मंदिर का निर्माण कर रहे हैं, वैसे ही देश के भीतर बसे ‘बाबर’ को भी उखाड़ फेंकेंगे। झारखंड में हमें एक विशेष समुदाय की सरकार बनने नहीं देनी है। हमें हिंदुओं और आदिवासियों की सरकार बनानी है, शोषित और पिछड़े लोगों की सरकार बनानी है।”
बिस्वा सरमा ने कहा, “झारखंड के युवा मुझसे कह रहे हैं कि झारखंड सरकार उनका भविष्य बर्बाद कर रही है। जेएसएससी सीजीएल के प्रश्नपत्र को हेमंत सोरेन और बन्ना गुप्ता मिलकर लीक करवा रहे हैं। जब हमारी सरकार बनेगी, तो पहली कैबिनेट बैठक में ही सीजीएल घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपेंगे, और दोषियों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि वे जीवन भर सीजीएल का नाम लेने से डरेंगे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा, आजसू और सरयू राय अलग-अलग लड़े थे, लेकिन इस बार सभी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे भी। सरकार बनने पर राज्य के बालू माफियाओं को खत्म करेंगे और बालू मुफ्त देंगे ताकि लोग आसानी से अपने मकान बना सकें। हेमंत सोरेन सरकार पांच साल तक सोती रही, और अब सिर्फ ‘मइया-मइया’ कर रही है। हमारी सरकार, मइया के नाम पर सिर्फ चुनाव नहीं लड़ेगी, बल्कि उन्हें पूरी सुरक्षा देगी। पहली कैबिनेट बैठक में ही 2100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।”
अंत में उन्होंने कहा, “जैसे भाजपा सरकार ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और असम में सरकारी नौकरियां दीं, वैसे ही झारखंड में भी पहले साल में ही 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। मोदी जी की गारंटी है कि जो हम कहते हैं, वह हम करते हैं। 2019 में हेमंत सोरेन ने कहा था कि वह शिबू सोरेन जी के बेटे हैं, और 5 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, नहीं तो 5000-7000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देंगे। लेकिन आज तक किसी भी युवा को एक रुपया भी नहीं मिला। मैं हेमंत सोरेन जी से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई पुत्र अपने पिता की झूठी कसमें खा सकता है?”
उन्होंने अंत में कहा, “हेमंत सोरेन झारखंड के नेतृत्व करने योग्य नहीं हैं। यह सरकार जनता की नहीं, घुसपैठियों, माफियाओं और दलालों की सरकार है। इसलिए हमें इस सरकार को बदलना है और जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, पोटका और जुगसलाई सीटों पर भाजपा-एनडीए को भारी मतों से जिताना है।
Comments are closed.