JAMSHEDPUR NEWS :झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद ने गीत एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर।
शनिवार को ” वर्षा मंगल ” के उपलक्ष्य में झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद की ओर से एग्रीको स्थित कार्यालय में गीत एवं संगीत का सुंदर कार्यक्रम आयोजित की गई थी , इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 9 नंबर जिला परिषद के विजयी प्रत्याशी पूर्णिमा माललिक, खासतौर पर मौजूद थी । इसके अलावा मानिक मल्लिक एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में झारखंड लोक कला संस्कृति विकास परिषद के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी मौजूद थे। इस अवसर पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गानों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिए , नए पुराने सभी तरह के मनमोहक गानों की समा बांधी गई , तबला में प्रियंका दत्ता एवं हारमोनियम में दीपक दत्ता की जोड़ी ने सुंदर जुगलबंदी पेश किए , आलोक बरुवा ने हिंदी बांग्ला सभी प्रकार गानों की सुंदर प्रस्तुति दी , इस अवसर पर हरोप्रसाद सरकार ने आपने पहले गीत ” ओ गो बरसा तुमि धोरो नागो अमन जो रे ” सुरीला गानों से कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर श्री अरिजीत मित्रा ने ” तारे अमी चोखे देखिनी ” बहुचर्चित गानों से अपना शुरुआत की , श्रावणी चक्रवर्ती ने ” कहां तक ये मन को ” गानों से धुआंधार शुरुआत की, प्रियंका दत्ता ” लग जा गले ” जैसे धमाकेदार गानों से शुरुआत की , मौसमी चट्टोराज ने ” ओ सजना बरखा बहार आई ” गीतो से शुरुआत की, आरती सेन ने अपनी सुरीली आवाज से वातावरण में जोश पैदा कर दिया , साथ ही सरोज सेन ने अपने लाजवाब तबला बादन से सभी कलाकारों को बांध के रखा जो कि काफी प्रशंसनीय था । श्री आशीष गुप्ता ने बरसात के आगमन पर सुंदर कविता पाठ की।
मंच का संचालन मौसमी सिन्हा एवं रत्ना दास ने किया।
इस अवसर पर काफी संगीत प्रेमी मौजूद थे ।
Comments are closed.