जमशेदपुर: पहला इंटर जेडीसी वाटर पोलो टूर्नामेंट का समापन रोमांचक अंदाज़ में हुआ जिसमें पावर सिस्टम चैंपियन के रूप में उभरा। टूर्नामेंट 2-3 मई को आयोजित किया गया था जिसमें 25 टीमों ने भाग लिया था और प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी शामिल थे।
मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर, टीएफए और स्पोर्ट्स, संजय कुमार सिंह, स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमिटी (एसएसी) के चेयरमैन, और ओलंपियन आनंद मेनेजेस ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
टूर्नामेंट का फाइनल सेक्युरिटी एवं पावर सिस्टम्स के बीच खेला गया। मैच में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पावर सिस्टम चैंपियन बनकर उभरा, जबकि सेक्युरिटी टीम प्रथम उपविजेता रही। कोक प्लांट ने द्वितीय उपविजेता के रूप में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
विजेता टीम ने चीफ से ट्रॉफी प्राप्त की और उपविजेता टीम ने चेयरमैन, एसएसी से ट्रॉफी प्राप्त की।
Comments are closed.