जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की महिलाओं ने मानगो डिमना रोड़ के गेरूआ गांव स्थित ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) जाकर वहां रहने वाले बुजुर्ग महिलाओं का आर्शीवाद लेकर मातृ दिवस मनाया। जेसीआई की महिलाओं ने बुजुर्ग महिलाओं के साथ चाय नाश्ता कर समय बिताया। साथ ही उनके बीच दवा, फल और सूखा खाद्य सामग्री का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जेसीआई की बीना देबुका, मोनिका बकरेवाल, सुजीता अग्रवाल, नीमा मोदी, स्वाति अग्रवाल, सोनिया मोदी, सुजीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, अंजू मोदी आदि मौजूद थी।
Comments are closed.