JAMSHEDPUR NEWS :चैती नवरात्रि पर सोनारी बुधराम बस्ती में धूमधाम से शुरु हुआ जंवारा पूजा का आयोजन
चैती नवरात्रि पर सोनारी बुधराम बस्ती में धूमधाम से शुरु हुआ जंवारा पूजा का आयोजन,सुधीर कुमार पप्पू, विनोद सिन्हा,बंटी व अन्य ने किया जोत प्रज्वलित

जमशेदपुर

सोनारी के बुधराम बस्ती में उपकार संघ की ओर से चैती नवरात्रि पर जंवारा पूजा के आयोजन का शुभारंभ हो चुका है.रविवार को अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,उद्योगपति विनोद सिन्हा, कुलवंत सिंह बंटी,जंबो अखाड़ा के अध्यक्ष बंटी सिंह व अन्य ने जोत प्रज्वलित किया.इस दौरान सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य भी मौजूद थे.
जोत प्रज्वलन के बाद उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू,उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा,महासचिव विश्वकर्मा वर्मा,सचिव राजीव वर्मा और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों के साथ मिलकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. फिर समिति के सदस्यों ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर किया.मुख्य अतिथि को माता रानी का स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया.सभी अतिथियों को माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पूजा में पुनः उपस्थित होने का आग्रह किया गया.