जमशेदपुर.

ईटीवी के पूर्व कैमरामैन रीतेश को समय पर टीएमएच पहुंचानेवाले यही शख्स हैं.रीतेश के परिवार वाले और मीडिया के तमाम लोग बिष्टुपुर स्थित खालसा मेडिकल के जसमीत सिंह उर्फ ऋषि के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने न सिर्फ रीतेश को समय पर टीएमएच पहुंचाया बल्कि सड़क पर घायल पड़े रीतेश का तत्काल अपने क्लिनिक में जरुरी दवाइयों और इंजेक्शन के माध्यम से प्राथमिक उपचार करवाया, जिससे रीतेश का क्लाॅटिंग फर्दर नहीं हुआ, जो बहुत बड़ी बात है.सिर के चोट में क्लाॅटिंग से हालत बहुत बदतर हो जाती है,मगर यहां ऋषि बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने सक्रियता और समझदारी दिखाई.उन्होंने ही पुलिस को सूचित किया था और वरिष्ठ पत्रकार सह ईटीवी की पूर्व ब्यूरो हेड सह सीनियर रिपोर्टर अन्नी अमृता को टीएमएच आने को कहा, जिसके बाद अन्नी इमरजेंसी पहुंची और आगे की कार्रवाई हुई.टीएमएच के स्टाफ ने काफी सक्रियता दिखाई और समय पर रीतेश का इलाज शुरु हो गया.रीतेश को इमरजेंसी से सीसीयू में शिफ्ट किया गया.
आज वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने जसमीत के मेडिकल शाॅप सह क्लिनिक में जाकर उन्हें तमाम मीडिया बंधु सह रीतेश के परिजनों की तरफ से सम्मानित किया और अपनी किताब भेंट की.
अन्नी ने कहा–
“जसमीत सिंह उर्फ ऋषि ने जो किया उसका हम मूल्य नहीं चुका सकते, बस उन्हें सम्मान देकर हम अपनी भावनाएं प्रकट कर सकते हैं.
मेरे पास बस उनको देने के लिए इससे बेहतर कोई तोहफा नहीं था.मैंने उनके मेडिकल शाॅप सह क्लिनिक में जाकर अपनी किताब भेंट की और अपने सभी मीडिया के साथियों और रीतेश के परिजनों की तरफ से आभार जताया.”
मीडियाकर्मियों ने यह जानकर खुशी जताई कि रीतेश की हालत में काफी सुधार है.रीतेश के पुत्र रितिक ने बताया कि अब उनके पिता(रीतेश) बिना वेंटिलेटर के सांस ले रहे हैं जो बहुत ही पाॅजिटिव संकेत है.टीएमएच में उनका इलाज चल रहा है. उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अन्नी ने बताया कि टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्युनिकेशन की हेड रुना ने पहले ही दिन से काफी सहयोग किया जिससे रीतेश के इलाज में काफी सक्रियता रही.
दरअसल 30जुलाई को रीतेश बिष्टुपुर में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे.उनके सिर में काफी चोट लग गई थी.तब खालसा मेडिकल के जसमीत उर्फ ऋषि ने उन्हें सड़क से उठाया और अपने क्लिनिक में ले जाकर डाॅक्टर से प्राथमिक उपचार करवाया और पुलिस को फोन कर दिया जिसके बाद वे और पुलिस घायल रीतेश को लेकर टी एम एच की इमरजेंसी पहुंची थी.