जमशेदपुर।
वायआई के ईस्टर्न रीज़न काउंसिल मीटिंग (ईआरसीएम) में वायआई के जमशेदपुर चैप्टर को तीन अवार्ड मिले हैं। सिलीगुड़ी में इस मीटिंग में ईस्टर्न इंडिया के कुल नौ चैप्टर ने हिस्सा लिया था। इनमें से जमशेदपुर चैप्टर को अलग अलग तीन कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। ईस्टर्न इंडिया के सभी 9 चैप्टर से क़रीब 170 लोग काउंसिल की इस मीटिंग में शामिल हुए थे। जमशेदपुर चैप्टर को बेस्ट चैप्टर इन ईस्टर्न इंडिया फॉर क्लाइमेट चेंज, बेस्ट चैप्टर इन ईस्टर्न इंडिया फॉर युवा और बेस्ट चैप्टर इन ईस्टर्न इंडिया फॉर प्रोजेक्ट मासूम के लिए अवार्ड दिया गया। ग़ौरतलब हो कि वायआई का जमशेदपुर चैप्टर लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लाइमेट चेंज पर काम करता आया है। उसके इसी काम से प्रभावित होकर जमशेदपुर चैप्टर को ईस्टर्न इंडिया का बेस्ट अवार्ड क्लाइमेट चेंज पर दिया गया है। इसी के साथ ही चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज को लेकर लगातार मुहिम चला रहे वायआई के जमशेदपुर चैप्टर को प्रोजेक्ट मासूम के लिए भी अवार्ड मिला है। इस अभियान के तहत जमशेदपुर चैप्टर के द्वारा बच्चों को जागरूक किया जाता है, ताकि वे इसके प्रति सतर्क रह सकें। वहीं युवा अवार्ड भी वायआई के जमशेदपुर चैप्टर को दिया गया है। इसके तहत शहर के 6 कॉलेजों के साथ एमओयू करके वायआई जमशेदपुर चैप्टर लगातार काम कर रहा है। एक साथ 3 अवार्ड मिलने से वाई आय के जमशेदपुर चैप्टर में उत्साह है।
Comments are closed.