Jamshedpur News : JAC ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, पूर्वी सिंहभूम की बेटी श्रेया सोनगिरी बनी स्टेट टॉपर

श्रेया को प्राप्त हुए 98%, उपायुक्त ने दी बधाई, कहा- बेटियां हर क्षेत्र में लकीर खींच रहीं, श्रेया पर पूरे जिले को गर्व

244

जमशेदपुर।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले की बेटी श्रेया सोनगिरी पूरे राज्य में पहले स्थान पर रहीं । उपायुक्त  विजया जाधव ने चाकुलिया प्रखंड के आदिवासी उच्च विद्यालय, पुरनापानी की छात्रा श्रेया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज पूरे जिले को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसके लिए विशेष रूप से श्रेया को बधाई देती हूं । उन्होने कहा कि समस्त जिला प्रशासन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई। रिजल्ट घोषित होने के बाद उपायुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर श्रेया के घर पहुंचे चाकुलिया के बीआरपी ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा परिजनों के साथ खुशी के इस पल को साझा किया।

 

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News : घायल को अस्पताल लाने पर मिलेंगे 5 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र, जानिए कैसें

 उपायुक्त की पहल ने लाया रंग, जिले को राज्य में मिला 5वां स्थान

जिले के सरकारी विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो, परीक्षा का अनावश्यक तनाव नहीं लें इसके लिए उपायुक्त की पहल पर पिछले 9-10 माह से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। 8 महीने तक 9वीं व 10वीं के बच्चों का मासिक परीक्षा लेना हो या लगातार 4 महीने तक ऑनलाइन क्लास करवाना, उपायुक्त की पहल पर बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए हरसंभव वातावरण देने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया गया। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जिले के सबसे बेहतर शिक्षकों के माध्यम से लगातार ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया गया। प्रत्येक महीने जिला स्तर पर उपायुक्त द्वारा मासिक मूल्यांकन परीक्षा की समीक्षा किया गया। सभी विद्यालयों के हेडमास्टर के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई, परीक्षा की तैयारी को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन किया गया । परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को मॉडल टेस्ट आंसर कॉपी के साथ उपलब्ध कराया गया तथा यू ट्यूब के माध्यम से भी मॉडल टेस्ट पेपर अपलोड कर तैयारी कराई गई। इसका सुखद परिणाम यह रहा कि पिछले वर्ष 94 फीसदी बच्चों के उत्तीर्ण होने की तुलना में इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.31 फीसदी बच्चों ने उत्तीर्ण किया ।

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :उपायुक्त ने जिला उद्यान पदाधिकारी को लगाई फटकार, नियमित क्षेत्र भ्रमण के दिए निर्देश  

जिला स्तरीय आयोजन में इन बच्चों को उपायुक्त करेंगी सम्मानित

 

1. श्रेया सोनगिरी- 490- आदिवासी उच्च विद्यालय, पुरनापानी, चाकुलिया

2. कुणाल पाल- 486, आदिवासी उच्च विद्यालय, पुरनापानी, चाकुलिया

3. सोनल कुमारी, 485- प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जमशेदपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More