Jamshedpur News:महामहिम ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर आवास में मिले इंटक नेता राकेश्वर पांडेय
जमशेदपुर।
रघुवर दास के ओडिशा के राज्यपाल बनने के पश्चात आज राष्ट्रीय इंटक के सचिव सह प्रदेश के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने उनके जमशेदपुर आवास पर मिल कर उनको अपनी ओर से शुभकामनाएं दिए, राकेश्वर पांडेय ने कहां की जमशेदपुर और झारखंड राज्य के लिए यह गर्व का विषय है की अपने राज्य के पहले व्यक्ति है जो महामहिम के पद को सुशोभित कर रहे है राकेश्वर पांडेय ने राज्यपाल रघुवर दास को बुके भेंट कर नव वर्ष की भी बधाई दी, रघुवर दास और राकेश्वर पांडेय ने एकांत में जमशेदपुर और ओडिशा से जुड़ी मजदूरों तथा श्रमिको के विषय पर भी चर्चा की।
Comments are closed.