JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिला मरवाड़ी सम्मेलन के आगामी चुनाव, जो 14 दिसम्बर 2025 को होना है को लेकर आज साकची क्षेत्र में सुरेश शर्मा ‘लिप्पू’ ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान समाज के लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला। लिप्पू के आगमन पर जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत हुआ और उनके समर्थन में नारे लगाए गए।
READ MORE :South Eastern Railway :रेलवे कर्मचारियों के लिए व्लॉगिंग-रील्स पूरी तरह बैन, कड़ा आदेश जारी
समाज हित में सिद्ध सेवक है लिप्पू
मरवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने समाजहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए। रक्तदान शिविरों के माध्यम से सर्वाधिक रक्त संग्रह का रिकॉर्ड उनके नेतृत्व में स्थापित हुआ। जल सेवा के माध्यम से प्यासों के बीच राहत पहुँचाई गई तथा कोरोना महामारी के कठिन दौर में उन्होंने दिन-रात समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जनसंपर्क एवं कल्याण विभाग के सचिव के रूप में व्यापार जगत और सामाजिक आवश्यकताओं के बीच मजबूत समन्वय स्थापित कर अपनी दक्षता का परिचय दिया।
READ MORE :Jamshedpur News :मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर ‘जीवन’ की नई पहल
समाज के प्रति समर्पण का संकल्प लिया लिप्पू ने-
इस अवसर पर सुरेश शर्मा ‘लिप्पू’ ने कहा— “मरवाड़ी समाज ने मुझ पर जो स्नेह और भरोसा व्यक्त किया है, उसे मैं निरंतर समाज सेवा में परिवर्तित करता रहूँगा।” 14 दिसम्बर 2025 को होने वाला मतदान केवल मताधिकार का प्रयोग ही नहीं, बल्कि समाज सेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी है। इसलिए आवश्यकता है कि समाज ऐसे प्रतिनिधि का चयन करे, जो हर परिस्थिति में उसके साथ अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आए।
प्रमुख गणमान्यों का सशक्त समर्थन
अभियान में समाज के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, व्यापारी एवं युवा प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहे। इनमें विजय आनंद मूनका, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अमित अग्रवाल मोनू, पियूष गोयल, पंकज संघी, अंशुल रिंगासिया, ओमप्रकाश मूनका, विकास काँवटिया, बिमल रिंगासिया, सन्नी संघी, उमेश खिरवाल, विनीत अग्रवाल, दिलीप काँवटिया, मनोज गोयल, अंकित मूनका, मोहित मूनका, प्रशांत अग्रवाल, हर्ष मूनका चेरी, राजेश पंसारी, कुशल गणेरिवाल, बबलू अग्रवाल मिनी, बजरंग लाल अग्रवाल, अश्विनी कुमार अग्रवाल सहित अनेक सम्मानित समाजसेवी शामिल रहे। इन सभी की उपस्थिति ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि आने वाले चुनाव में समाज का रुझान लिप्पू शर्मा के पक्ष में मजबूती से उभर रहा है।

