जमशेदपुर, ।
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष एग्नेस बॉयल के नेतृत्व में बुधवार को बिष्टुपुर स्थित सेंटर पॉइंट होटल में सावन मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों, गीत-संगीत और पारंपरिक उत्सव के बीच महिला सदस्यों ने सावन का आनंद लिया।
समारोह की शुरुआत क्लब की सदस्य नेहा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट किरण मेहता की गरिमामयी उपस्थिति में सावन के रंग में डूबे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
read more :National News :प्रधानमंत्री ने श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
रैंप वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
समारोह में क्लब की सदस्याओं ने रैंप वॉक और सावन थीम पर आधारित गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दीं। रैंप वॉक में मनीषा सहाय, अर्चना शेखर, विनीता शाह, चंचल सिंह, विद्या तिवारी, अनिता सोलंकी, वीणा जयसवाल, अंजू त्रिपाठी, अंजना दास, ज्योति भगत, पुनम, मालती सिंह और वंदना सिन्हा ने भाग लिया।
सावन क्वीन का हुआ चयन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सावन क्वीन प्रतियोगिता रही, जिसमें रंजना रंजन को “सावन क्वीन” का ताज पहनाया गया। अंजू त्रिपाठी द्वितीय रनर-अप और शाजिया अहमद तृतीय स्थान पर रहीं।
लंच ने बढ़ाया स्वाद
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन के बाद सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए आपसी मेल-मिलाप और उत्सव के इस क्षण को और यादगार बना दिया।
एग्नेस बॉयल ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जुड़ाव को मज़बूती देते हैं। उन्होंने आगे भी इसी तरह के आयोजनों की बात कही।

