Jamshedpur News:धतकीडीह मुखी बस्ती में सुनीता मुखी, सत्यवान मुखी, रमेश मुखी व संजय कंसारी के नेतृत्व में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
धतकीडीह मुखी बस्ती में सुनीता मुखी, सत्यवान मुखी, रमेश मुखी व संजय कंसारी के नेतृत्व में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता, मुखी समाज के नेता चेतन मुखी, कांग्रेस नेता रजनीश कुमार और अरुण कुमार ने किया ध्वजारोहण
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के धतकीडीह मुखी बस्ती में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता, मुखी समाज के नेता चेतन मुखी, कांग्रेस नेता रजनीश और अरुण कुमार ने ध्वजारोहण किया.
मुख्य रुप से दो कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.पहला कार्यक्रम सुनीता मुखी, रमेश मुखी,संजय कंसारी व अन्य के नेतृत्व में दिवंगत नेता सुरेश मुखी के कार्यालय के पास आयोजित हुआ जहां काफी संख्या में बच्चे और बड़े एकत्रित हुए.बतौर मुख्य अतिथि पहुंची वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने अतिथि सह मुखी समाज के नेता चेतन मुखी, कांग्रेस नेता रजनीश कुमार व अरुण कुमार के साथ संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया जिसके बाद सबने राष्ट्रगान गाया.इस दौरान वहां मौजूद छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बना. अन्नी अमृता ने अपने संबोधन में बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें आजादी के संघर्ष से परिचित कराया और उनके अच्छे नागरिक बनने की कामना की.चेतन मुखी, रजनीश कुमार और अरुण कुमार ने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.अंत में बच्चों के बीच टाॅफियों का वितरण हुआ.
दूसरे कार्यक्रम का आयोजन सत्यवान मुखी और स्वीषा मुखी के नेतृत्व में हुआ जहां बड़ी संख्या में रंग बिरंगे परिधानों में सज संवर कर बच्चे एकत्रित हुए थे.मुख्य अतिथि अन्नी अमृता ने यहां ध्वजारोहण किया जिसके बाद सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया.अन्नी अमृता ने अपने संबोधन में वहां मौजूद बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया और किसी भी हालत में नशे से दूर रहने की सलाह दी.उन्होंने बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच टाॅफियों के साथ साथ पेन, पेंसिल, स्केल, इरेसर और शार्पनर का वितरण किया गया.
Comments are closed.