JAMSHEDPUR NEWS :रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ
जमशेदपुर।
रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने बीते 30 वर्षों से समाज के लिए विशेषकर नेत्र शिविर, ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान के क्षेत्र में कार्य किया है वह सराहनीय है। टाटा स्टील एवं उसकी सहयोगी कम्पनियां सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहती है और हमारा भी लगातार प्रयास रहा है कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा समाज के उपेक्षित वर्गों के लिए जो कार्य किया जा रहा है, उसमें लगातार सहयोग प्रदान करें और इसमें आगे भी हमारी भूमिका रहेगी। उक्त विचार टाटा स्टील एवं निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोटी ने नेत्र ज्योति महायज्ञ – 2025 के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया। रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ आज दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों ने किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रोजेक्टस एवं सीएसआर एम.के. सिंघाई ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम मानवता की सेवा के जिस लक्ष्य को लेकर कार्य कर रहा है, वह फलीभूत भी हो रहा है, उन्होने कहा कि दो वर्ष पूर्व रेड क्रॉस के सहयोग से स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर के आयोजन की शुरुआत यूसीआईएल ने की थी, जिसके माध्यम से नेत्र रोगियों विशेषकर मोतियाबिन्द रोगियों को चिन्हित कर लगातार ऑपरेशन किया गया, आज सुखद परिणाम है कि कई गांवों में मोतियबिन्द के मरीज अब न के बराबर हैं। कार्यक्रम के संयोजक व रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का नेत्र ज्योति महायज्ञ एक ऐसा अभियान है, जो आज पूरे देशभर में जाना जाता है, उन्होने बताया कि आज एक हजार से ज्यादा की संख्या में पहुंचें मरीजों की संख्या बताती है कि उन्हें इस शिविर पर कितना विश्वास है। कार्यक्रम में रेड क्रॉस की गतिविधियों के विषय में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने जानकारी प्रदान किया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने नेत्र रोगियों को अपनी शुभकामना दी। नेत्र शिविर को के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट की संरक्षक एवं स्व. के. के. सिंह की पत्नी श्रीमती उर्मिला सिंह ने शिविर का अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के पेट्रन व रक्तदान समिति के अध्यक्ष अरुण बांकरेवाल ने शिविर में नेत्र रोगियों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन की कामना के साथ मेडिकल टीम का उत्साह बढाया। आज पहले दिन जहां एक हजार से अधिक नेत्र रोगियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनकी जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया, जिन्होने 410 नेत्र रोगियों का चयन मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगी के रूप में किया, इन नेत्र रोगियों की स्वास्थ्य जांच के पश्चात कल प्रातः ऑपरेशन सत्र में इनका ऑपरेशन नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. आनन्द सुश्रुत, डॉ. राशि वर्मा एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की जायेगी। रविवार को ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन नेत्र चिकित्सकों की टीम के साथ के.के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा किया जायेगा। आज नेत्र शिविर के उद्घाटन सत्र का संचालन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस के पेट्रन दीपक भालोटिया, विकास अग्रवाल, चन्द्रमोहन सिंह, देवानन्द सिंह, मनोज बागड़ी, आशुतोष पारीक, अनील कुमार सिंह, प्रभुनाथ सिंह, जेसीएपीसीपीएल के प्रशान्त कुमार, धन्नजय शर्मा, श्रवण देबुका, प्रवीण धमोड़, सारिका सिंह, विकास शर्मा, आर्य वत्स, रेड क्रॉस कार्यकर्ता समीर दत्ता, कौशिक राय, आशीष सिंह, राधेश्याम कुमार, डी.के. घोष, शान्ता अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थेँ।