JAMSHEDPUR NEWS :बढ़ते ठंड के मद्देनजर विधायक पूर्णिमा साहू ने बर्मामाइंस, सीतारामडेरा एवं बारीडीह के रैन बसेरों में जाकर किया कंबल वितरण
बढ़ते ठंड के मद्देनजर विधायक पूर्णिमा साहू ने बर्मामाइंस, सीतारामडेरा एवं बारीडीह के रैन बसेरों में जाकर किया कंबल वितरण, रैन बसेरों की स्थिति पर जताई चिंता, जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने की अपील की।
जमशेदपुर। कड़कड़ाती ठंड के बीच गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रैन बसेरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। विधायक पूर्णिमा साहू ने रैन बसेरों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। बर्मामाइंस, बारीडीह, छायानगर, किशोरी नगर और मानगो बस स्टैंड के रैन बसेरों का दौरा करने के बाद विधायक ने पाया कि इनमें मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने विशेष रूप से किशोरी नगर रैन बसेरा की स्थिति पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि शौचालय का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को अत्यधिक असुविधा हो रही है। इसके अलावा, अधिकांश भवन जर्जर हो चुके हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। जलापूर्ति, सफाई, बिजली, और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है।
विधायक ने प्रशासन को इन रैन बसेरों की स्थिति सुधारने के लिए सुझाव दिए हैं कि नियमित जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था, जर्जर भवनों की मरम्मत या पुनर्निर्माण, शौचालयों की उचित व्यवस्था और नियमित सफाई, बिजली और अन्य सुविधाओं का उचित प्रबंधन तथा रैन बसेरों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
विधायक पूर्णिमा साहू ने जोर देकर कहा कि इन रैन बसेरों में आश्रय लेने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने उपायुक्त से अपील की है कि इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल की जाए। उन्होंने जिला उपायुक्त को इस संदर्भ में पत्र लिखकर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की है।
इस दौरान बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन लाल, उमेश साव, राकेश राय, छोटू पंडित, विकास दास, ओम प्रकाश, कमल वर्मा, संतोष कुमार समेत अन्य कार्यकर्तागण एवं समर्थक मौजूद रहे।