Anni Amrita

जमशेदपुर.
सोनारी थाना क्षेत्र के मरारपाडा में स्क्रैप व्यापारी लालजी प्रसाद के घर के बाहर और गाडी पर बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाडे गोली चला दी.हालांकि इसमें व्यापारी बाल बाल बच गए.लेकिन अपराधी फाइरिंग कर भाग गए.इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई.
सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि लालजी प्रसाद पर अगस्त में सोनारी साईं मंदिर के पास हथियार दिखाकर अपराधियों ने छिनतई का प्रयास किया था लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे.उस मामले में एक अपराधी को पुलिस ने पकड लिया था.उसी के बदले के स्वरुप ये फाइरिंग की गई है.
जानकारी के अनुसार पूर्व से कुछ विवाद चला आ रहा है.वहीं पुलिस का कहना है कि वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.अपराधी जल्द ही गिरफ्त में होंगे.