Jamshedpur News:सिंहभूम चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व0 दिनेश चौधरी की स्मृति में उनकी चौथे पुण्य तिथि पर चैम्बर भवन में सोमवार, दिनांक 5 अगस्त, 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा सिंहभूम चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व0 दिनेश चौधरी के स्मृति में उनके चौथे पुण्य तिथि पर सोमवार दिनांक 05 अगस्त, 2024 को चैम्बर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि दिवंगत सीए दिनेश चौधरी ने चैम्बर पदाधिकारी के रूप में कई टर्म में विभिन्न पदों पर अपना योगदान दिया। उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) के पद पर रहते हुये कोरोना काल के भीषण महामारी में वे लोगों की सेवा में लगे रहे और इसी दौरान कोरोना की चपेट में आने से उनका देहावसान हो गया था। वे एक साफ छवि वाले कर्मठ, निर्भिक और अपने उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा सजग रहने वाले व्यक्तित्व के रूप जाने जाते थे। उन्होंने हमेशा सिंहभूम चैम्बर के द्वारा व्यवसायी हित के लिये किये गये कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेते थे और उनके सुख-दुख मेें साथ खड़े रहते थे। अपने इन्हीं अच्छाईयों की वजह से वे हमेशा लोगों के बीच प्रिय रहे। इसलिये चैम्बर ने उनके चैम्बर के प्रति समर्पित भाव से किये गये कार्यों को ध्यान में रखकर रक्तदान शिविर का आयोजन चैम्बर भवन में प्रत्येक वर्ष करता है। इस वर्ष भी चैम्बर के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि चैम्बर सदस्य उन्हें ऋद्धांजलि स्वरूप आयोजित इस रक्तदान शिविर में आकर उन्हें अवश्य ऋद्धांजलि अर्पित करें।
उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि चैम्बर के द्वारा अपने दिवंगत उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी को ऋद्धांजलि के रूप में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन चैम्बर भवन में करता आया है। जिसमें चैम्बर सदस्यों के अलावा अन्य व्यवसायी एवं उद्यमी भी रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने चैम्बर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचते हैं। चैम्बर के द्वारा सदस्यों को इस आयोजन हेतु सूचित किया जा रहा है।
सिंहभूम चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने चैम्बर सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष दिवंगत दिनेश चौधरी की स्मृति में होने वाले इस रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
Comments are closed.