जमशेदपुर..
पूर्वी सिंहभूम के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा है कि आपराधिक मामलों में अनुसंधानकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उन्हें निष्पक्ष होकर मामले की तह तक जाना चाहिए ताकि किसी भी निर्दोष को अनावश्यक परेशानी नहीं झेलना पड़े.वे पूर्वी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार, डालसा द्वारा जिला व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत सभागार में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय बहु -हितधारकों के परामर्श कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांड की केस डायरी ऐसी हो कि गरीब और निर्दोष परेशान न हो सकें.
READ MORE :Jamshedpur News :संजीव सरदार ने सचिव से की मुलाकात, पोटका की सड़कों व पीड़ितों के लिए उठाई आवाज
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने, विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों के आयोजन करने और कानूनी जागरूकता बढ़ाने के कार्य में नालसा, झालसा और डालसा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.अनेक मामलों का इनके माध्यम से सौहार्दपूर्ण समाधान हो पाया है जो काबिले तारीफ है.समाज के कमजोर वर्गों तक न्याय पहुंचाने में झालसा और डालसा ने काफी कार्य किया है.संविधान दिवस के दिन साढ़े नौ हज़ार मामले सुलझा कर झालसा ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है जिससे झारखंड गौरवांवित है. राजेश शुक्ल ने कहा कि न्याय के मंदिर को खड़ा रखने में प्रत्येक हितधारक की महत्वपूर्ण भूमिका है.
पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने कहा कि आज के समय में सभी हितधारकों को अपने कार्य को बखूबी निभाना चाहिए.पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे बहुत सारी तकनीकी और चिकित्सकीय जांच पहलुओं में गुणवत्ता आएगी.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :पोटका में महिला की नृशंस हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, घायल बेटी और नतनी का इलाज जारी
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजित कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक ऋषभ गर्ग,पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल, राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रथीन्द्र दास,सचिव कुमार राजेश रंजन और डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रथीन्द्र दास ने भी संबोधित कर ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी. इस कार्यक्रम में भारी सख्या में न्यायिक अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी, अधिवक्ताओं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावे जिला पुलिस के कई आरक्षी उपाधीक्षक और आरक्षी निरीक्षक तथा थाना प्रभारी और उप थाना प्रभारियों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम के तहत दो तकनीकी सत्र भी आयोजित किए गए. पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विशाल गौरव(मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जमशेदपुर) ने की, जिसमें अधिवक्ता मध्यस्थ के.के. सिन्हा और मुख्य एलएडीसी शामिल थे जहां ‘पाॅक्सो एक्ट और महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अन्य कानून’ विषय पर चर्चा हुई.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शुरू, 150 प्रतिभागी हुए शामिल
दूसरे तकनीकी सत्र में सचिव धर्मेंद्र कुमार ने डीएलएसए की भूमिका और कार्यप्रणाली के बारे में बताया. साथ में पैनल अधिवक्ता सुग्गी मुर्मू एवं सहायक एलएडीसी मनोज कुमार सिंह थे.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.


