Jamshedpur News :बिष्टुपुर में नन्हे-नन्हे शिवभक्तों ने कावड़ उठाकर लगाया बोल बम के नारे
कंकड़-पत्थर की चुभन भी नही रोक पायी नन्हे कांवड़ियों का रास्ता
जमशेदपुर। सोशल मीडिया का दुरुपयोग से बचाने एवं धार्मिक आयोजन से बच्चों को जोड़ने की पहल जमशेदपुर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान ने की हैं। संस्था द्धारा रविवार की सुबह निकाली गयी बोल बम बाल कांवड़ यात्रा में बोल-बम उद्घोष के नारों के साथ नन्हे-नन्हे शिवभक्तों ने कावड़ उठाकर महाकाल मदिर में भोले बाबा को जल चढ़ाया। यह बाल कांवड़ यात्रा बिष्टुपुर राम मंदिर से सुबह 7.30 बजे निकली, जो विभिन्न मार्ग से होते हुए महाकाल मदिर (गुजराती सनातन समाज भवन के पास, रामदास भटटा) पहुॅचकर संपन्न हुई। इससे पहले बिष्टुपुर राम मंदिर से जल से भरे कलश एवं कावड़ की पूजा की गयी। भगवान शिव की श्रद्धा में डूबे नन्हे कांवड़ियों के पांवों में कंकड़-पत्थर की चुभन भी उनका रास्ता रोक नही पायी। बोल बम के सहारे नन्हे शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे। बिष्टुपुर में बोल बम बाल कांवड़ यात्रा मार्ग पर हर तरफ नन्हें शिव भक्तों की जय जय कार हो रही थी। बोल-बम उद्घोष के नारों के साथ बिष्टुपुर क्षेत्र शिवमय हो गया था। कांवड यात्रा में शामिल नन्हे शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई बच्चे पैरों में कंकड़-पत्थर की चुभन के बाद भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे थे। मन में अटूट आस्था के साथ नन्हें शिव भक्तों के कदम अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ते जा रहे थे। बच्चों ने कहा कि कांवड़ यात्रा में आकर खुशी मिली। इसे सफल बनाने में जेसीआई अध्यक्ष संगीता काबरा, सचिव चांदनी अग्रवाल, कविता धुत, मंजु अग्रवाल, पूजा मोदी, प्रीति बुधिया, सीमा अग्रवाल, बीना, सोनल, किरण, सुजीता, सोनिया, खुशबू, शिल्पी, अंजू, आकांक्षा, स्वाति, कृतिका, नेहा, नीमा, जितेन्द्र धूत, प्रदीप अग्रवाल, दीपक गोयल आदि का योगदान रहा। जेसीआई की कविता धुत, संगीता काबरा और चांदनी अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग से बचाने एवं धार्मिक आयोजन से बच्चों को जोड़ने के उदेश्य को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को आध्यात्मत से जोड़ने का प्रयास किया गया है ताकि बच्चे सोशल मीडिया से ज्यादा से ज्यादा दूर रहे।
Comments are closed.