जमशेदपुर।
भाजपा बागबेड़ा मंडल की महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक मंडल अध्यक्ष अश्विनी तिवारी कि अध्यक्षता में शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई ।
इस बैठक में शामिल शक्ति केंद्र के संयोजक, सह संयोजक एवं सभी बूथ अध्यक्षों और पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से कमर कस कर तैयारी करने और विधानसभा प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने एवं अपना बूथ सबसे मजबूत कैसे हो इस पर विचार मंथन की गई।
मंडल स्तरीय इस सांगठनिक बैठक में पोटका विधानसभा के प्रभारी के रूप में ओड़िसा के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री बिशेश्वर टुडू, जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितीश कुमार, द्वय महामंत्री गणेश विश्वकर्मा व विमलेश उपाध्याय, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, शैलेश पाठक, अनील दूबे, चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कुमोद यादव, नीरज सिंह, नीनू कुदादा, सीमा देवी सहित मंडल और मोर्चा के पदाधिकारीगण तथा पार्टी के वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.