Jamshedpur News:छठ महोत्सव की सफ़लता को लेकर सूर्य मंदिर समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न

छठ महोत्सव की सफ़लता को लेकर सूर्य मंदिर समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न, सांस्कृतिक संध्या एवं आयोजन की भव्यता को लेकर बनी रूपरेखा, दीपावली की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी के साथ ग्यारह हजार दीपक से जगमग होगा श्रीराम मंदिर परिसर।

439

जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति द्वारा आगामी छठ महोत्सव एवं दीपावली की पूर्व संध्या पर श्रीराम मंदिर परिसर में होने वाले दीपोत्सव की सफलता एवं रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से मंदिर समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। रविवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण मुख्यरूप से शामिल हुए। बैठक में छठ महोत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक संध्या एवं श्रीराम मंदिर में दीपोत्सव के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान श्रीराम मंदिर में दीपोत्सव एवं छठ महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर परिसर में दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्यारह हजार मिट्टी के दीये एवं आतिशबाजी कर दीपोत्सव मनाने के साथ पूरे श्रद्धाभाव एवं धूमधाम से छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छठ महोत्सव को लेकर सूर्य मंदिर समिति सभी पहलुओं पर व्यापक तैयारी कर रही है। छठ पूजा में मंदिर परिसर के दोनों छठ घाटों की सुंदर साफ-सफाई, पूरे मंदिर परिसर की पुष्प सज्जा, मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

वहीं, छठ महोत्सव के प्रभारी कमलेश सिंह ने छठ महोत्सव के तहत होने वाले सांस्कृतिक संध्या की जानकारी देते हुए बताया कि महापर्व छठ के प्रथम अर्घ्य 19 नवंबर को संध्याकाल में सुप्रसिद्ध लोक गायिका निशा पांडेय के संग सुर संग्राम की विजयी प्रतिभागी एवं प्रसिद्ध गायिका ममता राउत एंड स्थानीय कलाकारों की टीम सिदगोड़ा के टाउन हॉल मैदान में भक्ति संगीत की धारा श्रद्धालुओं के बीच बहाएंगी। छठ पूजा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से 1100 जरूरतमंद व्रतधारियों को निःशुल्क पूजन सामग्री भेंट की जाएगी।

बैठक में छठ महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिनमें छठ महोत्सव के प्रभारी कमलेश सिंह एवं मिथिलेश सिंह यादव, सांस्कृतिक संध्या के प्रभारी: अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सुशांत पांडा, प्रचार-प्रसार प्रभारी: गुंजन यादव, अमरजीत सिंह राजा, पूजन सामग्री वितरण प्रभारी: पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, पूजन सामग्री पैकिंग प्रभारी : श्याम भक्त मंडल एवं भाजपा गोलमुरी मंडल, छठ घाट व्यवस्था प्रभारी: राकेश सिंह, रूबी झा, आमंत्रण पत्र प्रभारी: दिनेश कुमार एवं कुलवंत सिंह बंटी, यातायात व्यवस्था प्रभारी: बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप एवं भाजपा बिरसानगर मंडल के कार्यकर्तागण, स्वागत एवं अतिथि सत्कार प्रभारी: रामबाबू तिवारी, संजीव सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, गुरुदेव सिंह राजा एवं खेमलाल चौधरी, पूजा प्रभारी: अखिलेश चौधरी एवं दीपक कुमार, महाप्रसाद वितरण प्रभारी: पवन अग्रवाल एवं श्याम भक्त मंडल, प्रेस (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) प्रभारी: प्रेम झा एवं प्रमोद मिश्रा।

बैठक में सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, रूबी झा, शशिकांत सिंह, कंचन दत्ता, कृष्ण मोहन सिंह, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, संजीव सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More