Jamshedpur News:शहर में कंपनी है तो टाउनशिप कंपनी की जिम्मेदारी–एमडी टीवी नरेन्द्रन
नववर्ष केक कटिंग समारोह में बोले टीवी नरेन्द्रन , टीएमएच या अन्य सुविधाएं प्राॅफिट के लिए नहीं, टाटा स्टील ग्रोथ के लिए करेगी एक साल में दस हजार करोड़ का निवेश
जमशेदपुर.
टी एम एच या अन्य सुविधाएं प्राॅफिट के लिए नहीं है बल्कि कंपनी शहर के बीच है तो टाउनशिप को बेहतर सुविधाओं से युक्त करना कंपनी की जिम्मेदारी है. साथ ही कंपनी को भी आगे बढ़ाना है तो हर साल दस हजार करोड़ का निवेश करने की योजना है.
नव वर्ष के मौके पर जमशेदपुर के सेंटर फाॅर एक्सीलेंस में आयोजित केक कटिंग समारोह में टाटा स्टील के एम डी सह ग्लोबल सीइओ टीवी नरेन्द्रन ने उपरोक्त बातें कहीं.इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के मुद्दे पर एमडी ने कहा कि कई सालों से अनिश्चितता की स्थिति थी अब सरकार ने औद्योगिक शहर बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया है तो जो अपेक्षित होगा वह कार्य होगा.एमडी ने स्वीकार किया कि स्वच्छता के मामले में इंदौर जमशेदपुर से आगे है और पूरे देश में नंबर वन है तो उसमें नागरिकों का सहयोग है.वहां कचरे की रिसाइक्लिंग को लेकर लोगों का पूरा सहयोग रहता है.
शहर के विभिन्न खेल कूद के मैदानों की घेराबंदी के सवाल पर टाटा स्टील काॅरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि मैदानों को व्यवस्थित और सुरक्षित किया जा रहा है जहां बच्चे खेल भी रहे हैं और बच्चे/बड़े ओपन जिम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर बात करते हुए चाणक्य चौधरी ने दावा किया कि किसी भी दूसरे शहर की अपेक्षा यहां स्वास्थ्य सुविधा सस्ती है.वहीं टिस्को स्कूलों के बंद होने पर कहा कि हर चीज की एक्सपर्ट कंपनी नहीं है.
टाटा स्टील यू आईसीएल के एमडी रितुराज सिन्हा ने कहा कि कचरे को प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचने से पहले सूखा गीला और अन्य तरह का कचरा अलग अलग करने को लेकर इंदौर के लोगों का बेहतर सहयोग ही उसे बार बार स्वच्छता सर्वेक्षण में टाॅप पर पहुंचा रहा है.
Comments are closed.