Jamshedpur News :आईसीएआई जमशेदपुर शाखा का जीएसटी पर सेमिनार आयोजित
नोटिस में कमियों के बारे में सावधान रहना चाहिए - शुभम खेतान
जमशेदपुर। सीए संस्थान आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की जमशेदपुर शाखा द्वारा जीएसटी के तहत नोटिस का जवाब कैसे दें और रीसेंट डेवलपमेंट अंडर जीएसटी के ऊपर सेमिनार का आयोजन कराया। बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सभागार में मंगलवार को आयोजित हुए इस सेमिनार में कोलकाता से आये मुख्य वक्ता सीए शुभम खेतान ने बताया कि समय बीतने के साथ आईटीसी लेने की शर्तें और सख्त होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर उत्तर का मसौदा तैयार करने से पहले सदस्यों को नोटिस में कमियों के बारे में सावधान रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि स्क्रूटनी, जांच और ऑडिट का दायरा अलग-अलग होता है। मामले की प्रकृति को देखते हुए अपना जवाब तैयार करना चाहिए। इस सेमिनार की अध्यक्षता सीए कौशलेंद्र दास ने किया। शाखा अध्यक्ष सीए अंकिता अग्रवाल केे स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच का संचालन सीए सुगम सरायवाला ने किया। इस आयोजन का लाभ शहर के 80 से ज्यादा सीए ने लिया। सेमिनार में यहां के सीए को काफी कुछ सीखने को मिला। इसे सफल बनाने में सीए अंकिता अग्रवाल, सीए सुगम सरायवाला, सीए पंकज शिंगारी, सीए योगेश शर्मा, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, सीए प्रभात सेकेरिया, सीए लक्ष्मी कुमारी, सीए श्वेता खेतान, सीए रमेश कुमार अग्रवाल, सीए किशन चौधरी, सीए पवन, सीए उमंग अग्रवाल, सीए आनंद अग्रवाल आदि का सहयोग रहा
Comments are closed.