जमशेदपुर।

पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की एकता और शांति पर हमला बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस नृशंस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
विधायक श्री सरदार ने कहा, “इस तरह की घटनाएं देश की अखंडता को कमजोर करने का विफल प्रयास हैं । पूरा देश एकजुट है, और ऐसे वक्त में हम सभी को एकता का परिचय देना चाहिए।”
उन्होंने केंद्र सरकार से दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, “देशवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। केंद्र सरकार को चाहिए कि आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
संजीव सरदार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों को उनकी बहादुरी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि देश को अपनी सुरक्षाबलों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि इस समय राजनीतिक मतभेद भुलाकर हम सभी को एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा।
“भारत कभी झुका नहीं है और न कभी झुकेगा। आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक होगी”