
जमशेदपुर।

मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा, टाटानगर द्वारा साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में एचपीवी वैक्सीन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ टीम के डॉ. स्नेहा झा और अमिताभ चौधरी ने एचपीवी वायरस, इसके संक्रमण के तरीके और महिलाओं एवं पुरुषों दोनों के लिए वैक्सीन की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
READ MORE : South East Central Railway : झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों की ट्रेनें रद्द,देखें लिस्ट
उन्होंने समाज के स्वास्थ्य कल्याण हेतु मंच के इस प्रयास की सराहना की। इससे पहले शिविर का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर समाज के गणमान्य एवं डाक्टरों की टीम ने किया। इस शिविर को सफल बनाने में मंच अध्यक्ष अनंत मोहनका, अनुज गुप्ता, निलय अग्रवाल, अजय चेतानी सहित श्री राजस्थान कल्याण परिषद (श्री अग्रसेन भवन) संस्था का विशेष योगदान रहा।
READ MORE : Jamshedpur News : रिदम जंगल फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, जंगल थीम में दिखेगा खास स्वाद
मंच अध्यक्ष अनंत मोहनका ने बताया कि यह जागरूकता शिविर अत्यंत सफल रहा और बड़ी संख्या में नागरिकों, विशेषकर युवाओं एवं अभिभावकों की सहभागिता देखने को मिली। इस शिविर का उद्देश्य आम जनमानस को एचपीवी वैक्सीन के महत्व के बारे में जागरूक करना था, जो कि महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए विभिन्न प्रकार के कैंसर से बचाव में सहायक है।

