
जमशेदपुर।


पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार की ओर से पोटका प्रखंड के हाता बिरसा चौक में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। रविवार को विधायक संजीव सरदार ने विधिवत पूजा-अर्चना और भूमिपूजन कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया सुकलाल सरदार सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हाता चौक पूरे पोटका विधानसभा क्षेत्र का व्यावसायिक हृदय स्थल है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग झारखंड, ओड़िशा और बंगाल से आवागमन करते हैं। यहां एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड और मार्केट कॉम्प्लेक्स की लंबे समय से मांग हो रही थी। मुझे खुशी है कि अपने पहले कार्यकाल में ही मैंने इस परियोजना को राज्य सरकार से स्वीकृत करा लिया था। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य के अंतर्गत बस स्टैंड, मार्केट कॉम्प्लेक्स, सार्वजनिक शौचालय और यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
तीन और महत्वपूर्ण योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार ने हाता बस स्टैंड के भूमिपूजन के उपरांत तीन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इनमें हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी गांव में सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य, पिछली से बाडेडीह तक सड़क सुदृढ़ीकरण तथा जमशेदपुर प्रखंड के हाता-कुदादा मुख्य पथ से निश्चितपुर तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।
मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार को इस जनहितैषी पहल के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस परियोजना से न केवल क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और यातायात व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, ग्राम प्रधान अजित सरदार, उपमुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, वार्ड सदस्य रूपाली गोप, सुकमती सरदार, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, विधासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, जगत मार्डी, हितेश भगत समेत अनेक लोग मौजूद थे।