Jamshedpur।
झारखंड के जमशेदपर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने अहमदाबाद के एक स्कूल में उस किरदार का विरोध किया है जो गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादो का किरदार निभा कर एक नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया हरविंदर ने कहा की उनकी कोई नक़ल करे ये हम किसी भी क़ीमत में बर्दश नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि एक विडीओ शोशल मीडिया में ज़ोरों से घुम रही है जिसमें अहमदाबाद के किसी स्कूल के बच्चे छोटे साहिबज़ादो का किरदार निभाते दिख रहे है जो किसी भी तरीक़े से सही नहीं है हरविंदर ने इस मामले में अकाल तख़्त साहिब को हस्ताछेप कर स्कूल प्रभांधक के ऊपर सख़्त करवाई करने की माँग की है ताकि जो गलती वह के स्कूल प्रभांधक ने की है कोई ओर करने की कोशिस ना करे हरविंदर ने जमशेदपुर के भी तमाम गुर्दुवरा कमेटियों से अपील की है की वो अपने छेत्र से एक एक ख़त अकाल तख़्त साहिब को भेज कर इस मामले में जल्द से जल्द करवाई करने की माँग करे उन्होंने कहा की हर वक़्त सिक्खों के किरदार के साथ कोई न कोई मज़ाक़ बना के शोशल मीडिया के ज़रिए किया जाता है जो बर्दश के बाहर है हरविंदर ने कहा की सिक्ख सब का सनमान करती है पर कोई अगर सिक्ख कोम के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने का कम करेगा तो बर्दश नहीं किया जाएगा
Comments are closed.