जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक सनसनीखेज घटना में स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सोने को पुलिस ने महज 18 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की तत्परता और बंगाल पुलिस के सहयोग से इस बड़ी लूटकांड का खुलासा संभव हो सका। फिलहाल तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।


जानकारी के अनुसार चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी ‘प्राप्ति ज्वेलर्स’ नाम से बिरसा चौक के पास अपनी आभूषण की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह सोमवार शाम 8:15 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर मिस्त्रीपाड़ा लौटे ही थे कि तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। हथियारों से लैस लुटेरों ने अरुण की गर्दन पर चाकू रखकर और पिस्तौल दिखाकर उनसे जेवरात से भरा बैग लूट लिया, जिसमें लगभग डेढ़ किलो सोने के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद थे।
घटना के बाद अरुण नंदी ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरे पिस्तौल लहराते हुए पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले। चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पश्चिम बंगाल पुलिस को भी सूचित किया।
पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना की पुलिस की मदद से कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अपराधियों में बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित रफीगंज निवासी मोहम्मद रफीक और जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड़ शामिल हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है और तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।
इस तेजतर्रार कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ित परिवार को राहत मिली है, बल्कि इलाके में अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं। पुलिस ने बरामद सोना जल्द ही स्वर्ण व्यवसायी को लौटाने की बात कही है।