JAMSHEDPUR NEWS :गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर सच्चा सिख होने का सबूत दे – ज्ञानी सरबजीत सिंह

0 51

 

जमशेदपुर I रंगरेटा महासभा के बैनर तले एग्री को स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में दो दिवसीय शिरोमणि शाहिद बाबा जीवन सिंह शहादत दिवस पर आयोजित कीर्तन दरबार का समापन हो गया इस अवसर पर विशेष रूप से बांग्ला साहिब गुरुद्वारा के हेड ग्रंथि कथा वाचक भाई साहब भाई रणजीत सिंह ने भव्य धार्मिक समागम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गुरुओं ने सिर्फ हिंदू धर्म ही नहीं बल्कि समस्त मानव जाति की रक्षा के लिए कुर्बानियां दी थी उन्होंने सभी लोगों से गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे गुरु जाति धर्म को भूल कर सभी की रक्षा और सेवा के लिए काम करते रहे उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह चार साहबजादे माता गुर्जर कौर एवं बाबा जीवन सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला इनके अलावा कोलकाता से आई कथावाचक प्रभजीत कौर दिल्ली से आए भाई चरणजीत सिंह गाफिल गुरविंदर सिंह गाफिल अमृतसर से आए धड़ी जाति की बीवी सुमन प्रीत खालसा ने भी अपनी बातें रखकर संगत को निहाल किया इस मौके पर रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल ने पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा दास साहू सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चंचल सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिला सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू अवतार सिंह सोखी परमजीत सिंह रोशन सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह सुरेंद्र सिंह शिंदे सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरपर्सन कमलजीत कौर संरक्षक दलबीर कौर आदि को बाबा जीवन सिंह स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों से संगत को अवगत कराया चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब की धरती पर शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह की स्मृति में एक स्थान बनाने का प्रयास जारी रखेंगे इस मौके पर धार्मिक समागम के आयोजन करता मनजीत सिंह गिल एवं इसकी पूरी टीम द्वारा किए गए इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया
आयोजन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी देख संगत भाव विभोर हो गई दोनों बेला संगत के बीच लंगर बाटा गया गया समारोह समापन अवसर पर रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने सहयोग के लिए जमशेदपुर की समूह साथ संगत के सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम को सफल बनाने में रंगरेटा महासभा के मंच संचालन करता सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखदेव सिंह मिट्ठू मलकीत सिंह जगतार सिंह अमरीक सिंह मनोहर सिंह साहब सिंह अमन सिंह नवजोत सिंह गुरपाल सिंह किरण दीप कौर हरजीत कौर चरणजीत कौर बेबी कौर रिंकी कौर सतनाम कौर गीत कौर सहित अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More